ऊना: हरोली पहुंचे हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अनुराग ठाकुर के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर भारत में ही नहीं दुनियाभर में प्रश्न चिन्ह है.
ऊना के हरोली विधानसभा हल्के में रविवार को कांग्रेस के महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. रामलाल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम पर कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल साफ है.
राम लाल ठाकुर ने बीजेपी पर सियासी तीर छोड़ते हुए कांग्रेस पर ईवीएम के बहाने मैदान छोड़ने के आरोपों जापान जैसे बड़े देश का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े बड़े देशों द्वारा ईवीएम के जरिए चुनाव प्रणाली को नकारा गया है. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ईवीएम के बावजूद कांग्रेस के चुनाव जीते जाने के सवाल पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि अगर इन राज्यों में कांग्रेस जीती है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि ईवीएम ठीक है.