ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव नेरी के रजत पटियाल इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया है. रजत के लेफ्टिनेंट बनने के चलते पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
रजत पटियाल की प्रांरभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला में की है. नवोदय विद्यालय में रजत पटियाल ने छठी से लेकर जमा दो तक की पढ़ाई पूरी की. इसके पश्चात एयर फोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की और इंडियन एयर फोर्सिंग देहरादुन में ज्वानिंग हुई. जहां पर तीन वर्ष ट्रैनिंग के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती मिली है.