ऊना: हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. शुक्रवार से दोनों दलों के स्टार प्रचारकों का दौर भी शुरू हो गया है. जहां भाजपा के लिए पीएम मोदी ने मंडी में चुनावी रैली की तो राहुल गांधी ने भी ऊना में जनसभा को संबोधित किया.
दोनों रैलियों में देश की राजनीति के इन दो बड़े चेहरों ने एक दूसरे की पार्टी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऊना रैली में बीजेपी पर जीएसटी और नोटबंदी को लेकर जमकर निशाना साधा. वहीं, राहुल ने भाजपा पर अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी के ऊना दौरे के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह मंच पर भाषण देने के लिए उठे और मंच की ओर जाने लगे तो उन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़ा और मंच तक पहुंचे.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के भाषण के बाद वीरभद्र सिंह को मंच पर भाषण के लिए आमंत्रित किया गया. इस दौरान डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने वीरभद्र सिंह का हाथ पकड़ उन्हें मंच तक छोड़ना चाहा और इसी बीच प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने भी वीरभद्र सिंह की मदद करनी चाही.
पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने अंदाज में राहुल गांधी का हाथ पकड़ कर मंच तक पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने भी बड़े आदर के साथ वीरभद्र सिंह को मंच कर पहुंचाया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह ने भी अपने भाषण में राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि 2019 में जब नई सरकार बनेगी तो वो राहुल के संचालन में बनेगी.
वहीं, वीरभद्र ने कहा वो सुनने आए थे, राहुल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी जी ने कुछ नहीं किया. झूठे आंकड़े रखे, देश के गांवों में अब अनपढ़ नहीं हैं वो पढ़-लिख गए हैं, झूठ को पहचानते हैं. देश के सभी प्रधानमंत्रियों ने विकास करवाया है. प्रदेश के विकास में कांग्रेस, इंदिरा, राजीव व मनमोहन सिंह का योगदान रहा.
वहीं, जब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खुद मंच पर संबोधन के लिए आए तो उन्होंने वीरभद्र सिंह को अपना राजनीतिक गुरु बताया. इसी बात के आधार पर राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कोच लाल कृष्ण आडवाणी को दो चांटे मारे और कहा कि अब तुम्हारी कोई जरूरत नहीं. राहुल ने कहा कि मोदी ने अपनी टीम में बड़ों और छोटों सबका अपमान किया है.