ऊना: पंजाब पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान की खुशियां एजेंसी को जानकारी देने के आरोप में जिला के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था लेकिन उक्त युवक के खिलाफ पंजाब पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया है.
पंजाब पुलिस को नहीं मिला सुबूत
जानकारी के अनुसार के ऊना का युवक बाकी 3 आरोपियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा था वह उनसे बातचीत करता रहता था. इसी कारण पंजाब पुलिस को संदेह हुआ कि यह युवक भी सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है. युवक का इंटरनेट मीडिया एकाउंट खंगालने पर पुलिस ने पाया कि यह साधारण बातचीत है और इसमें एक भी ऐसा सुबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि यह युवक उनके साथ मिलकर कोई देशविरोधी कार्य कर रहा हो. पंजाब पुलिस ने इस युवक के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच भी करवाई ताकि कोई डिलीट मैसेज भी रिकवर करके जानकारी पुख्ता की जा सके, लेकिन इसके खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है.
सुरक्षा एजेंसियां पूरा दिन करती रही युवक के गांव में मामले की जांच