हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक संपर्क विभाग ऊना ने शुरू किया अभियान, कलाकार के माध्यम से कोरोना के बारे में कर रहे जागरूक - una latest news

जिला के सीमांत कस्बा मैहतपुर में मंगलवार को लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान स्थानीय बाजारों में एक कलाकार ने कोरोना वायरस का रूप धारण किया, जबकि दूसरे ने पीपीई किट पहनकर चिकित्सा कर्मी की भूमिका निभाते हुए लोगों को महामारी से बचाव की नसीहत दी.

public-relations-department-una-started-campaign-to-make-people-aware-of-corona
public-relations-department-una-started-campaign-to-make-people-aware-of-corona

By

Published : Jun 1, 2021, 5:31 PM IST

ऊनाःजिला के सीमांत कस्बा मैहतपुर में मंगलवार को लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान स्थानीय बाजारों में एक कलाकार ने कोरोनावायरस का रूप धारण किया, जबकि दूसरे ने पीपीई किट पहनकर चिकित्सा कर्मी की भूमिका निभाते हुए लोगों को महामारी से बचाव की नसीहत दी.

लोगों को कोरोना महामारी के बारे में दे रहा था चेतावनी

कोरोनावायरस का रूप धारण कर सड़कों पर उतरा कलाकार सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इतना ही नहीं वह खुद के घातक होने की जानकारी लोगों को देते हुए बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों को गले भी लगा रहा था. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के बारे में भी चेतावनी दे रहा था कि यदि दूसरी लहर के बाद अब भी सचेत न हुए तो आने वाले समय में तीसरी लहर और भी घातक सिद्ध हो सकती है.

वीडियो.

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू की मुहिम

इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी के अरुण पटियाल ने बताया कि विभाग की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू की है, जिसमें विभाग के कलाकार विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अधिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने ऑक्सीमीटर, सेनिटाइजर और मास्क किए वितरित, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details