हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक लेखा समिति की ऊना में हुई बैठक, अध्यक्षा आशा कुमारी ने दिए ये निर्देश

ऊना में विधानसभा की लोक लेखा समिति की अध्यक्षा आशा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया जोर.

lok lekha smiti

By

Published : Aug 7, 2019, 10:06 PM IST

ऊनाः विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक बचत भवन ऊना में हुई. बैठक की अध्यक्षता आशा कुमारी ने की. बैठक में अधिकारियों को वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देने के निर्देश जारी किए गए.

समिति की अध्यक्षा आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकारी धन को नियमों के दायरे में रहकर खर्च करें. सरकार के पैसे का उपयोग लोक हित में होना चाहिए, ताकि प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

लोक लेखा समिति की बैठक.

आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकार के पैसे को अपने पैसे की तरह खर्च करें और साथ ही काम में गुणवत्ता हो और जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चत हो. बैठक के दौरान अध्यक्षा आशा कुमारी ने जिला ऊना में अवैध खनन के मामले पर भी कड़ा संज्ञान लिया. साथ ही ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढे़ंः आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा, आरोपी गिरफ्तार

अध्यक्षा ने बताया की लोक लेखा समिति सरकारी योजनाओं में गोलमाल पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः 108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान

समिति के सदस्य और विधायक बलबीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश जम्वाल, सुभाष ठाकुर व होशियार सिंह भी उपस्थित रहे. समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सामाजिक कल्याण, कृषि, वन, परिवहन और आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में अन्य विभागों के कैग रिपोर्ट के मुताबिक बने ऑडिट पैरा पर भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details