ऊनाः विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक बचत भवन ऊना में हुई. बैठक की अध्यक्षता आशा कुमारी ने की. बैठक में अधिकारियों को वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देने के निर्देश जारी किए गए.
समिति की अध्यक्षा आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकारी धन को नियमों के दायरे में रहकर खर्च करें. सरकार के पैसे का उपयोग लोक हित में होना चाहिए, ताकि प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.
आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकार के पैसे को अपने पैसे की तरह खर्च करें और साथ ही काम में गुणवत्ता हो और जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चत हो. बैठक के दौरान अध्यक्षा आशा कुमारी ने जिला ऊना में अवैध खनन के मामले पर भी कड़ा संज्ञान लिया. साथ ही ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.