ऊना:छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसके बाद मामले के नाटकीय घटनाक्रम में पीड़िता के ही परिजनों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के केस दर्ज होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को ऊना में सवर्ण समाज के लोगों द्वारा एससी एसटी एक्ट के खिलाफ एक रैली निकाली (Protest against SC ST Act in Una) गई. रैली में देवभूमि क्षत्रिय संगठन हिमाचल (Devbhoomi Kshatriya Organization Himachal) के बड़े नेता रुमित सिंह ठाकुर और मदन ठाकुर भी मौजूद रहे. इस मौके पर रुमित ठाकुर ने कहा कि जनवरी 2021 में इसी एससी एसटी एक्ट के खिलाफ हमने आवाज उठाई थी.
उन्होंने कहा कि इस एक्ट का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया जाता है. जिसके चलते सवर्ण समाज के दर्जनों लोग आज झूठे केसों में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लड़के ने पहले लड़की से छेड़छाड़ की और जब परिजनों इसकी पिटाई की तो उस लड़के ने परिजनों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज करवा दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले को तुरंत रद्द करना चाहिए और पीड़ित लड़की को न्याय दिलाना चाहिए. वहीं, ब्राह्मण कल्याण सभा के युवा विंग के जिला अध्यक्ष चंदन शर्मा ने भी इस मामले को लेकर कड़े तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि हरोली उपमंडल के एक गांव में हुई यह घटना सवर्ण समाज के खिलाफ सोची समझी साजिश है.