हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की संपत्ति होगी नीलामी, गांव में मुनादी के साथ चिपकाए गए पोस्टर - una news

ऊना में किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे संपत्ति की नीलामी के लिए हुई मुनादी के साथ नीलामी के पोस्टर भी चिपकाए गए. अदालत के आदेश के बाद रेलवे की करोड़ों की समाप्ति नीलाम होने जा रही है.

una railway department auction
ऊना रेलवे की करोड़ों की संपत्ति होगी नीलामी

By

Published : Feb 7, 2020, 1:54 PM IST

ऊनाः ऊना में अदालत के आदेश पर किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे की संपत्ति नीलाम किए जाने के लिए मुनादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत ऊना में कई जगह मुनादी की गई और पोस्टर भी पंचायतों में चिपकाए गए हैं.

नीलामी से जुड़ी सारी कार्रवाईअदालत के आदेश पर ऊना के राजस्व अधिकारी की देखरेख में हो रही है. इस नीलामी से प्रभावित किसानों के लगभग 62 लाख रुपये चुकाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे विभाग की 80 कनाल की भूमि नीलाम होने जा रही है. नीलामी की तारीख 28 फरवरी तय की गई है. बता दें कि रेलवे ने करीब 62 लाख रुपये का भुगतान भूमि प्रभावितों को करना था, लेकिन निर्धारित समय में मुआवजा राशि की अदायगी न हो पाने के कारण रेलवे की भूमि को जब्त करके उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से वसूल रकम द्वारा रेलवे लाइन से विस्थापित व प्रभावितों को मुआवजा राशि अदा की जाएगी.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details