ऊना:औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पोलियां बीत में राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास और कुठारबीत में पेयजल भंडारण टैंक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. पोलियां बीत में बनने वाले राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की लागत करीब 50 लाख रूपये, जबकि कुठारबीत में पेयजल भंडारण टैंक करीब 5 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहा है.
इस दौरान प्रो. राम कुमार ने कहा कि पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. इन क्षेत्रों में सरकार विभिन्न विकास के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में विकास के काम रोक दिए गये थे. सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि कोराना महामारी से अपना बचाव करते हुए विकास कार्यों को जारी रखना है.