हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रो. राम कुमार का हरोली विधानसभा को तोहफा, 55 लाख रुपये के शिलान्यास और भूमिपूजन

प्रो. राम कुमार ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पोलियां बीत में राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास और कुठारबीत में पेयजल भंडारण टैंक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न विकास के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है.

Pro. Ramkumar
प्रो. राम कुमार

By

Published : Aug 8, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:04 PM IST

ऊना:औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पोलियां बीत में राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास और कुठारबीत में पेयजल भंडारण टैंक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. पोलियां बीत में बनने वाले राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की लागत करीब 50 लाख रूपये, जबकि कुठारबीत में पेयजल भंडारण टैंक करीब 5 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहा है.

इस दौरान प्रो. राम कुमार ने कहा कि पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. इन क्षेत्रों में सरकार विभिन्न विकास के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में विकास के काम रोक दिए गये थे. सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि कोराना महामारी से अपना बचाव करते हुए विकास कार्यों को जारी रखना है.

इसलिए कोविड-19 के बचाव के संबंध में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों जैसे मास्क का इस्तेमाल, निर्धारित सामाजिक दूरी, हाथों को बार-बार धोना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल इत्यादि की अनुपालना करते हुए विकास कार्यों को गति देनी है, ताकि इन्हें तय समय पर पूरा किया जा सके.

प्रो. राम कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री एक बीघा योजना और पंचवटी योजना जैसी नवीन योजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इन योजनाओं से जहां मनरेगा के तहत रोजगार का सृजन होगा. वहीं ग्रामीण परिवेश को सौंदर्यीकरण की सौगात मिलेगी.

ये भी पढ़ें:जल जीवन मिशन के तहत जोगिंदर नगर में खर्च होंगे 56 करोड़ रुपये

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details