ऊना:प्रदेशभर की निजी बसों के पहिए सोमवार सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते थम गए. निजी बस ऑपरेटर्स ने प्रदेश सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप जड़ते हुए हड़ताल का ऐलान किया था. जिस पर सोमवार सुबह अमल करते हुए निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी सभी गाड़ियों को खड़ी कर दिया है.
निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने ऐलान किया है कि प्रदेश भर के तमाम निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती. इस दौरान निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
'सरकार अपने किए वायदों से मुकर रही है'
कोविड-19 महामारी के चलते लग रहे लगातार प्रतिबंधों के बीच निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी बसों को नहीं चलाने का निर्णय लिया है. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन का कहना है कि सरकार अपने किए वायदों से मुकर रही है जिसका खामियाजा निजी बस ऑपरेटर्स को भुगतना पड़ रहा है.
इसी के चलते निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करते हुए सभी गाड़ियों को खड़ी कर दिया हैं. उन्होंने दो टूक कहा है कि जब तक सरकार उनकी लंबित चल रही मांगों को मान नहीं लेती तब तक कोई भी बस अपने नियमित रूट पर रवाना नहीं की जाएगी.
निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बस ऑपरेटर्स के टैक्स माफ करने को लेकर बड़े-बड़े दावे तो जरूर की, लेकिन अब प्रदेश सरकार अपने ही वायदों से मुकरने लगी है. जिससे निजी बस ऑपरेटर्स अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि बस ऑपरेटर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है और सोमवार से सभी गाड़ियां खड़ी कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें-नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक