ऊनाः सोमवार को हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी मैहतपुर में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है. फरार कैदी के भागने का एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमे साफ देखा जा रहा है कि कैदी भागते हुए आया और एक बाइक सवार के साथ बैठ कर फरार हो गया. सीसीटीवी में एक पुलिस कर्मी भी नजर आया जो कैदी का पिछा कर रहा है, लेकिन वो कैदी को नहीं पकड़ पाया और वो बाइक पर बैठ भागने में कामयाब हो गया.
दरअसल कैदी को सिरमौर जिला के नाहन से पेशी भुगतने के लिए लाया गया था. कैदी राजीव कुमार मैहतपुर में एक उद्योगपति की हत्या मामले में सजायाफ्ता है. इससे पहले भी राजीव कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है, जिसे उस समय पुलिस ने पकड़ लिया था.