हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया NPS के विरोध में किया प्रदर्शन, नई योजना को बताया 'नो पेंशन स्कीम' - प्राथमिक शिक्षक संघ

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. बाल स्कूल ऊना के मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी भी की.

primary teachers association una protest over NPS
प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया NPS के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 7:22 PM IST

ऊनाः न्यू पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रदर्शन किया. बुधवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने इकट्ठे होकर बाल स्कूल ऊना के मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी भी की.

इस दौरान शिक्षकों ने न्यू पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग उठाई. शिक्षकों ने मांगें न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम नहीं, बल्कि नो पेंशन स्कीम को लागू किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षक संघ का कहना है कि न्यू पेंशन योजना के अलावा संघ की अन्य मांगों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. स्कूलों में कई पद खाली पड़े हुए हैं. संस्कृत भाषा को प्राथमिक स्कूलों में शुरू करने के लिए सरकार कवायद शुरू की है, लेकिन इसे पढ़ाने के लिए स्कूलों में शिक्षक नहीं है.

ऐसे में सरकार को इस तरह के निर्णय लेने से विचार करना चाहिए. जिससे शिक्षकों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details