ऊना:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.ऊना जिला में भी कड़ाके की सर्दी लगातार तेज होती जा रही है. शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए टाइम टेबल में तब्दीली कर दी है. वीरवार को डीसी राघव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला भर के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे और बंद होने का समय शाम 3:00 बजे तय कर दिया.
परीक्षाओं के समय में पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए भी जिला प्रशासन ने अपने आदेश में प्रावधान किया है. काबिले गौर है कि जिला में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी घनी धुंध और कोहरे की परिस्थितियों के बीच स्कूली बच्चों के लिए दूरदराज क्षेत्र से अपने विद्यालय तक पहुंचना कठिन होता जा रहा था.
बुधवार को ही भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष मांग उठाई थी. वहीं, जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव की भी तैयारी कर ली है जिसके आदेश भी जल्द ही जारी हो जाएंगे.
जिला ऊना में कड़ाके की सर्दी और लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने वाला नया प्रशासनिक आदेश सामने आया है. जिला दंडाधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने प्राइमरी स्कूलों के टाइम टेबल में फेरबदल करने के लिए वीरवार सुबह आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू की है.