ऊना:जिला ऊना के अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में 2 से 6 मार्च तक 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया जा रहा है. ऊना जिले में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार हिमाचल प्रदेश को मिली है. इस प्रतियोगिता के संबध में हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने बुधवार शाम पुलिस लाइन्स ऊना में पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी.
इस मौके पर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसी भौगोलिक परिस्थितियों में जल क्रीड़ाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, हालांकि किन्हीं कारणों के चलते अभी तक जल क्रीड़ा को प्रदेश में वह स्थान नहीं मिल पाया, लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद निश्चित रूप से जल क्रीड़ा को लेकर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे.
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि भारत सरकार और ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी हिमाचल पुलिस को प्रदान की गई है और हिमाचल पुलिस बेहतरीन तरीके से इस जिम्मेदारी को निभाएगी. हिमाचल प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिला ऊना के अंदरोली स्थित गोबिंद सागर झील में किया जा रहा है. 2 से 6 मार्च तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने क्रीड़ा स्थल का दौरा किया, जबकि बुधवार शाम को उन्होंने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस प्रतियोगिता के संबंध में तमाम जानकारी प्रदान की.