हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग चलाएगा अभियान: विजय सिंह हमलाल - खाद्य आपूर्ति विभाग ऊना न्यूज

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिला में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह आयोजन 24 दिसंबर को जिला भर में किए जाएंगे जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डीएफएससी ऊना विजय सिंह हमलाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

Press conference of DFSC Una Vijay Singh Hamlal
फोटो.

By

Published : Dec 20, 2020, 3:37 PM IST

ऊना: उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग द्वारा आगामी समय में भी कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिला में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह आयोजन 24 दिसंबर को जिला भर में किए जाएंगे जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पंचायत के माध्यम से भी घर-घर तक जागरुकता पहुंचाने का प्रयास

डीएफएससी ऊना विजय सिंह हमलाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही नए कानूनों व उनके क्रियान्वयन को लेकर भी जागरूकता फैलाई जाएगी. ग्रामीण स्तर तक इस अभियान को पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और पंचायत के माध्यम से भी इसे घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

24 दिसंबर के लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूरी

कोरोना के चलते यह अभियान वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. डीएफएससी ऊना विजय सिंह हमलाल ने बताया कि 24 दिसंबर के लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला स्तर पर भी इसका आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा हर क्षेत्र हर गांव तक इस अभियान को पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details