हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊनाः 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीनेट करने की तैयारियां शुरू, साइट्स में नहीं किया कोई इजाफा - Una latest news

ऊना में 1 मई से जिला में 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन करने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि उसके लिए जितनी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग को चाहिए उसी के तहत प्रदेश सरकार को डिमांड भेज दी गई है. वैक्सीनेशन के लिए अभी तक चल रही है साइट्स में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा.

preparations-started-for-covid-vaccination-in-una
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 6:21 PM IST

ऊनाः कोरोनावायरस के बढ़ते हुए खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की दिशा में एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए अब 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के युवाओं को भी इसका लाभ देने की तैयारी शुरू कर दी है. 1 मई से जिला में 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन करने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में जनता का बेहतर रिस्पॉन्स मिलने के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं की वैक्सीनेशन तमाम स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों में ही करने का निर्णय लिया है.

1,93,000 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का रखा गया लक्ष्य

हालांकि वैक्सीनेशन के लिए विभाग की ओर से स्थानों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लिहाजा भीड़ को देखते हुए वैक्सीनेशन के दिन बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य उप केंद्रों पर बिना भीड़ इकट्ठे किए युवाओं को वैक्सीनेट किया जा सके. जिला ऊना में कोविड-19 की वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

विभाग की सभी टीमें लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर जाकर वैक्सीनेशन कर रही है. अभी तक जिला में करीब 1.17 लाख लोगों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन दी जा चुकी है, जबकि जिला में 1,93,000 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का का लक्ष्य रखा गया है.

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए तैयारी कर ली गई है. उसके लिए जितनी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग को चाहिए उसी के तहत प्रदेश सरकार को डिमांड भेज दी गई है. वैक्सीनेशन के लिए अभी तक चल रही है साइट्स में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा.

हालांकि भीड़ को देखते हुए वैक्सीनेशन के लिए दिन ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं. दिनों में वृद्धि करके सुचारू रूप से वैक्सीनेशन की जा सकेगी. सीएमओ ऊना ने कहा कि विभाग का प्रयास ही रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में शामिल करके कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेट किया जा सके.

पढ़ें:MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details