हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन की तैयारियां पूरी, कोरोना के चलते की गई विशेष व्यवस्था - अस्थायी सेवादारों की होगी नियुक्ती

चैत्र नवरात्र को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. पुलिस अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. मंदिर के वित्त अधिकारी आशीष शर्मा बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर में सेनिटाइजर, फेस शील्ड, मास्क आदि का भी इंतजाम किया गया है.

Preparations for Chintpurni temple administration completed for  Navratri
फोटो.

By

Published : Apr 11, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:26 PM IST

ऊनाःमां दुर्गा के अराधना का पर्व चैत्र नवरात्र इस साल 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्र को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

मंदिर के वित्त अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एडीसी डॉ. अमित शर्मा की अध्यक्षता में मेले को लेकर मीटिंग हुई थी. उसमें जो मापदंड बताए गए थे, उनके हिसाब से मंदिर प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई है.

वीडियो.

सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती

आयुक्त राघव शर्मा के आदेशानुसार मेला ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. सभी सोमवार को चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच जाएंगे. अस्थायी सेवादार मंदिर प्रशासन द्वारा मेले में लोगों की सुविधा के लिए रखे जाते हैं. उसके लिए भी आवेदकों की एप्लिकेशन ले ली गई है. सोमवार को सभी को श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बता दिया जाएगा.

चिंतपूर्णी सदन को किया गया सेनिटाइज

आशीष शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर में सेनिटाइजर, फेस शील्ड, मास्क आदि का भी इंतजाम किया गया है. पीने के पानी की टंकियों को साफ कर दिया गया है. दर्शन पर्ची स्थल चिंतपूर्णी सदन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, इसके लिए सर्कल लगाकर बैरिकेडिंग की गई है. चिंतपूर्णी सदन को सेनिटाइज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, धर्मशाला सहित 26 देशों में तिब्बतियों ने किया मतदान

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details