ऊनाः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए प्रचार अभियान कर वोट मांगे. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उनके साथ मौजूद रहे.
धूमल ने विधानसभा क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया और लोगों से बेटे के लिए वोट की अपील की. इस मौके पर कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, जिन्हें धूमल ने हार पहनाकर भाजपा पार्टी में शामिल कर बधाई दी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धूमल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. धूमल ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह की बातों के कोई तथ्य नहीं होते. उन्होंने कहा कि जुमलों की पार्टी तो कांग्रेस है, जो 1971 से गरीबी हटाने की बातें कर रही है, लेकिन गरीबी कम होने की बजाय बढ़ गई.