हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल का वीरभद्र के बयान पर पलटवार, बिना तथ्यों के बात कर रहे पूर्व सीएम - अनुराग ठाकुर

धूमल ने कहा कि अगर कांग्रेस विकास करवाती है तो परिवर्तन कभी नहीं होता. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को नीतिहीन कहते हुए नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का दावा किया.

ऊना में भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते धूमल

By

Published : May 6, 2019, 5:12 PM IST

ऊनाः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए प्रचार अभियान कर वोट मांगे. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उनके साथ मौजूद रहे.

ऊना में भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते धूमल

धूमल ने विधानसभा क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया और लोगों से बेटे के लिए वोट की अपील की. इस मौके पर कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, जिन्हें धूमल ने हार पहनाकर भाजपा पार्टी में शामिल कर बधाई दी.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धूमल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. धूमल ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह की बातों के कोई तथ्य नहीं होते. उन्होंने कहा कि जुमलों की पार्टी तो कांग्रेस है, जो 1971 से गरीबी हटाने की बातें कर रही है, लेकिन गरीबी कम होने की बजाय बढ़ गई.

पढ़ेंःBJP का प्रचार नहीं तो अनिल भुगतेंगे अंजाम, शांता बोले- वीरभद्र से मुझे सहानुभूति

धूमल ने कहा कि अगर कांग्रेस विकास करवाती है तो परिवर्तन कभी नहीं होता. धूमल ने कांग्रेस पार्टी को नीतिहीन कहते हुए नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का दावा किया.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा भाजपा को व्यापारिक पार्टी कहने के बयान पर पलटवार करते हुए धूमल ने बोफोर्स तोप सौदे, अगस्ता विमान सौदे और पनडुब्बी का जिक्र करते हुए कांग्रेस को सबसे बड़ी व्यापारिक पार्टी बताया. धूमल ने कहा कि भाजपा विकास करवाने और देश हित का ध्यान रखने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details