हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में खुले में फेंकी गई पीपीई किट,वीडियो हुआ वायरल - PPE kit thrown openly in una

ऊना में एक पुल के पास खुले में पीपीई किट फेंकी गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. खुले में फेंकी गई पीपीई किट से लोग सहमे हुए हैं.

PPE KIT
PPE KIT

By

Published : Sep 23, 2020, 4:01 PM IST

ऊना:डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक कोविड वेस्ट को निपटारा वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए, लेकिन ऊनामें एक पुल के पास खुले में पीपीई किट फेंकी गई हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. खुले में फेंकी गई पीपीई किट से लोग डरे हुए हैं. मामला जिला प्रशासन के ध्यान में लाए जाने के बाद अस्पताल प्रसासन ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

सीएमओ ऊना रमन कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि पीपीई किट को खुले में फेंका गया है. उन्होंने क्षेत्र से संबंधित बीएमओ को जांच के आदेश जारी किए है. वहीं, अगर स्वास्थ विभाग के किसी अधिकारी की ओर लापरवाही की गई हैं तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएमओ ऊना ने बताया कि पीपीई किट को उठाने का काम एक कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी जिले से हफ्ते में 3 दिन पीपीई किट को कलेक्ट करने के लिए अपनी गाड़ी भेजती है. जिला में इस तरह का पहल मामला सामने आया है, जिसका जल्द पता लगाया जाएगा.

खुले में पीपीई किट, मास्क फेंकना कोरोना संक्रमण के फैलने को न्यौता देने के समान है. पीपीई किट से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों के मन में डर का माहौल है. अब ये जांच का विषय है कि जब प्रशासन ने पीपीई किट को उठाने का काम एक कंपनी को दिया है फिर ये किट कहां से आई. क्या ये किट जानबूझकर यहां फेंकी गई है या फिर किसी गलती के कारण ये किट पुल के पास गिरी हैं.


पढ़ें:राजभवन पहुंचा कोरोना, राज्यपाल के ADC पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details