हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पोल्ट्री फार्म कारोबार पर भी असर, अंडों के दामों में आई गिरावट

लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते कारोबारियों का भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का पोल्ट्री फार्म के कारोबारियों पर भी असर पड़ा है. पोल्ट्री फार्म से हजारों के हिसाब से रोजाना अंडे आ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाजार में अंडों के दामों में गिरावट आई है.

loss in Poultry farm buissness
लॉकडाउन का पॉल्ट्री फार्म कारोबार पर भी असर

By

Published : May 2, 2020, 5:22 PM IST

Updated : May 19, 2020, 11:58 AM IST

ऊनाःदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. सुरक्षा के मद्देनजर में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि हिमाचल में कर्फ्यू लगा है.

लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते कारोबारियों का भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का पोल्ट्री फार्म के कारोबारियों पर भी असर पड़ा है. पोल्ट्री फार्म से हजारों के हिसाब से रोजाना अंडे आ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाजार में अंडों के दामों में गिरावट आई है.

पोल्ट्री फॉर्म

लॉकडाउन के चलते बाजारों में अंडे की बिक्री बहुत कम हो रही है. पोल्ट्री फार्म के मालिकों का कहना है कि रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. एक अंडे की लागत करीब 4 रुपये है, जबकि बाजार में एक अंडे की कीमत मात्री 3 रुपये है. कारोबारियों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे, तो उन्हें अपना यह कारोबार को बंद करने पर विचार करना पड़ेगा.

पढ़ेंःकिसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई! कृषि मंत्री बोले- CM से करेंगे चर्चा

Last Updated : May 19, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details