ऊनाः मोबाइल से घर बैठे लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग ने डाक-पे सेवा शुरू कर दी है. गूगल-पे की तर्ज पर यह डॉक-पे सर्विस भी कार्य करेगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, डाक-पे से किसी भी बैंक अकाउंट को जोड़ा कर लेनदेन किया जा सकता है.
किसी भी बैंक खाते से जोड़ किया जा सकेगा लेनदेन
डाक विभाग द्वारा इससे पहले हाईटेक सुविधा प्रदान करने के लिए इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक सुविधा भी शुरू की गई थी जिससे ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब डाक-पे सेवा शुरू होने से गूगल पर की तर्ज पर किसी भी बैंक खाते को इससे जोड़कर लेनदेन किया जा सकता है.