ऊनाःकोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. रोजमर्रा की जरूरी चीजों को लिए कर्फ्यू में थोड़ी सी ढील दी गई है. साथ ही साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके. प्रदेश मेंबुजुर्गों की रक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में डाक विभाग ने वृद्ध एवं दिव्यांगजनों की हित का ख्याल रखते हुए घर-घर जाकर पेंशन वितरित करने का फैसला किया है.
जिला डाक विभाग की विशेष टीम ने बुधवार को ऊना के हॉट-स्पॉट गांव कुठेड़ा खेरला में वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को उनके घर में जा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की. इस दौरान डाक विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
डाक विभाग ने इलाके के 56 पेंशन धारकों को 2,57,500/- रुपए पेंशन के रूप में दिए गए. इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और प्रत्येक लेन-देन से पहले व बाद में सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया.