हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग ने लोगों को घर द्वार पर पहुंचाई पेंशन, PPE किट व सेनिटाइजर से लैस थे कर्मचारी

ऊना के हॉट-स्पॉट गांव कुठेड़ा खेरला में वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को उनके घर में जा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई. इस कार्य में जिला प्रशासन और डाक विभाग की विशेष टीम के कर्मचारी जुटे हुए हैं.

pension distribution in lockdown
डाक विभाग ने लोगों को घर द्वार पर पहुंचाई पेंशन

By

Published : Apr 22, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:26 AM IST

ऊनाःकोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. रोजमर्रा की जरूरी चीजों को लिए कर्फ्यू में थोड़ी सी ढील दी गई है. साथ ही साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके. प्रदेश मेंबुजुर्गों की रक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में डाक विभाग ने वृद्ध एवं दिव्यांगजनों की हित का ख्याल रखते हुए घर-घर जाकर पेंशन वितरित करने का फैसला किया है.

जिला डाक विभाग की विशेष टीम ने बुधवार को ऊना के हॉट-स्पॉट गांव कुठेड़ा खेरला में वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को उनके घर में जा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की. इस दौरान डाक विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

डाक विभाग ने इलाके के 56 पेंशन धारकों को 2,57,500/- रुपए पेंशन के रूप में दिए गए. इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और प्रत्येक लेन-देन से पहले व बाद में सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया.

इस मौके पर अधीक्षक डाकघर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी हॉट-स्पॉट चिन्हित किए गए गांवों में चरण बद्ध तरीके से पेंशन वितरण का कार्य घर द्वार पर किया जाएगा. वहीं, पेंशन वितरण के समय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट भी दी गई थी. डाक विभाग की विशेष टीम में निरीक्षक डाक विभाग अम्ब अमिताभ वशिष्ठ, डाक पर्यवेक्षक अम्ब केहर सिंह और शाखा डाकपाल कुठेड़ा खेरला शेर सिंह मौजूद थे.

बता दें कि अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में स्थिति कुछ बेहतर है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 3340 लोगों की जांच कर चुका है. इसमें 3120 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंःकोरोना से जंग: सुंदरनगर के युवा इंजीनियर का कमाल, कोरोना से बचने के लिए बनाए 3D प्रिंटेड मास्क

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details