हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पोषण पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई - महिला एवं बाल विकास विभाग ऊना

अपर कोटला कलां में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पोषक आहार लेने की जानकारी दी. पोषाहार में शामिल तत्वों की जानकारी देने के साथ समय पर डॉक्टरी जांच का महत्व भी बताया गया.

poshan pakhwara organised by Women and Child Development Department in una
ऊना में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित किया पोषण पखवाड़ा

By

Published : Mar 20, 2021, 4:16 PM IST

ऊनाः जिला ऊना मुख्यालय के नजदीकी अपर कोटला कलां में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं की जहां गोद भराई करवाई, वहीं नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन भी करवाया.

इसके बाद अधिकारियों ने महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का भी आह्वान किया. अशोक धीमान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें हर वर्ग के कल्याण को कृत संकल्प हैं. इसी कड़ी के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग भी पात्र व्यक्तियों के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है.

वीडियो.

पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

संतुलित एवं पोषक आहार की जानकारी

इस कार्यक्रम में आईटीआई के प्रधानाचार्य यशपाल रायजादा विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पोषक आहार लेने की जानकारी दी. पोषाहार में शामिल तत्वों की जानकारी देने के साथ समय पर डॉक्टरी जांच का महत्व भी बताया गया.

अशोक धीमान ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नन्हे बच्चे देश का भविष्य हैं. इन नन्हे बच्चों का इसी उम्र से आधार मजबूत होना चाहिए. इसके लिए अभिभावकों को इनके पालन-पोषण पर विशेष ध्यान देना होगा. अशोक धीमान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रों में अहम योजनाएं चला रही हैं. अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हैं. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी यह दायित्व है कि इन योजनाओं हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें:कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details