हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में मतदान दलों ने की प्रथम चरण की रिहर्सल, पोलिंग पार्टियों को मिलेगी कोविड किट - election news

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के आयोजन को लेकर चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ऊना लघु सचिवालय में प्रथम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. एसडीएम ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों को वोटिंग से पहले सैनिटाइज किया जाएगा.

Polling parties first phase rehearsal in Una
ऊना में मतदान पार्टियों ने की प्रथम चरण की रिहर्सल

By

Published : Dec 28, 2020, 10:52 PM IST

ऊनाःहिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ऊना लघु सचिवालय में प्रथम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की देखरेख में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालना जरूरी

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोरोना के प्रोटोकॉल की अनुपालना करनी तय करना अनिवार्य होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को नामांकन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. केवल दो व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा.

पोलिंग बूथों होंगे सैनिटाइज

एसडीएम ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों को वोटिंग से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. पोलिंग पार्टियों को कोविड किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी. पोलिंग बूथ के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले लगाए जाएंगे, ताकि मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें. उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर अगर जगह तंग होगी तो पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ से बाहर बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा. वोटिंग के दौरान हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य रहेगा.

निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया करवाएं पूरी

एसडीएम ने चुनावी ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए. सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details