ऊना: हिमाचल में मतदान संपन्न हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ जनता को भी अब 8 दिसंबर का इंतजार है. मतगणना के दिन ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पिछले 38 सालों से जो परंपरा चली आ रही है, इस बार भी उसे दोहराया जा रहा है या इस बार रिवाज बदल रहा है. खैर इस बार रिवाज बदलेगा या ताज बदलेगा ये तो 8 दिसंबर को पता चल पाएगा. हर चुनाव में कुछ आंकड़े दलचस्प होते हैं जो किसी न किसी तरह से जीत और हार से जुड़े होते हैं. ऐसा ही एक आंकड़ा ऊना जिले का भी है. (2017 assembly elections)
ऊना जिले में पांच विधानसभा सीट: ऊना जिले में पांच विधानसभा सीट है. इनमें से हरोली विधानसभा सीट, ऊना विधानसभा सीट, कुटलैहड़ विधानसभा सीट, चिंतपूर्णी विधानसभा सीट और गगरेट विधानसभा सीट है. (5 assembly seats in una district) (political equations of una district) (Una Assembly Seat)
ऊना जिला 3-2 से जिसका, हिमाचल में ताज उसका: पिछले कुछ विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो पाएंगे कि हिमाचल में जिस साल जिस पार्टी की सरकार बनी, उस दल ने ऊना जिले में 3-2 से जीत हासिल की. यानी सत्ताधारी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ऊना जिले से 5 में से 3 सीटों पर जीत हासिल होती है. और जो पार्टी सत्ता से बाहर रहती है, उसे 2 सीटें हासिल होती होती है. आइए पिछले कुछ विधानसभा चुनावों के आकड़े पर नजर डालते हैं... (Political analysis of Una district)
2017 विधानसभा चुनाव में ऊना में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें: सबसे पहले बात करते हैं, 2017 विधानसभा चुनाव की. इस साल सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. इस साल ऊने जिले में भाजपा को 3 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आई थीं. यानी भाजपा ने ऊना जिले में 3-2 से जीत हासिल की थी. (BJP won 3 seats in Una district in 2017)
2012 में किसे कितनी सीटें मिली: साल 2012 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आई थीं, जबकि जिले 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली. यानी इस साल भी जिस पार्टी ने ऊने जिले में 3 सीटें हासिल की प्रदेश में उसी की सरकार बनी.