ऊना: जिला ऊना के एक कस्बे में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को धड़ाधड़ थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने वकील रमेश सारथी की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. 24 फरवरी 2023 को एक होटल में हुई घटना के दौरान जींस टॉप पहने युवती अपनी सहेलियों को साथ लेकर एक लकड़ी को थप्पड़ मार रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां ही एक कॉलेज की छात्राएं हैं, लेकिन यह वीडियो किसी निजी होटल में बनाया गया था.
वहीं, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वकील रमेश सारथी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट जाति सूचक शब्द बोलने समेत अन्य कई आरोपों के तहत केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता वकील रमेश सारथी ने इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल और गगरेट के तहसीलदार को भी आरोपी बनाए जाने की मांग कोर्ट से की है. उधर, पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिला ऊना के एक होटल में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो Social Media पर जमकर वायरल होने का मामला आखिरकार पुलिस के पास जा ही पहुंचा. यह वीडियो ऊना जिले के ही एक क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के पास पहुंची Written Complaint में घटना 24 फरवरी 2023 की बताई गई है. इस वीडियो में दिखने वाली युवतियां ऊना जिले के ही कॉलेज की छात्राएं हैं और बताया जा रहा है कि दोनों में पहले WhatsApp पर ही झगड़ा हुआ. बाद में एक लड़की ने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर इस लड़की को एक निजी होटल में बुलाया और उसके बाद एक लड़की ने बुलाई गई छात्रा को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और थप्पड़ मारने वाली लड़की की ही एक फ्रेंड ने उसका Video बनाना शुरू कर दिया.