ऊना:हिंदू धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाबा रामपाल के अनुयायियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए) और 34 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बाबा रामपाल के अनुयायियों द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय में घर-घर जाकर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा में छपे पोस्टर और किताबें बांटी (Objectionable Books distributed in UNA) गई थी. जबकि मामला सामने आने पर हिंदू धार्मिक संगठनों के साथ-साथ व्यापार मंडल और अन्य तमाम संस्थाओं ने आगे आते हुए रामपाल के अनुयायियों का विरोध किया था.
ऊना में आपत्तिजनक पर्चे और किताबें बांटने के मामले में केस दर्ज, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज - एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान
जिला ऊना मुख्यालय के बाजारों और रिहायशी क्षेत्रों में बाबा रामपाल के समर्थकों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टीका टिप्पणी से भरे पर्चे और किताबें बांटने (Objectionable Books distributed in UNA) को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में हिंदू धार्मिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग उठाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..
हिंदू धार्मिक संगठनों ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत भी दी थी. उन्होंने बाबा रामपाल के अनुयायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. ऐसे में अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान (ASP UNA Praveen Kumar Dhiman) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को कुछ लोगों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पाठ्य सामग्री बांटने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है. एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों को नामजद करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.