ऊना: जिला मुख्यालय के एक नजदीकी गांव में महज नौ साल की बच्ची के साथ शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने बच्ची के साथ उसी के घर में घुसकर गया था. इस दौरान पीड़ित बच्ची की मां घर पर नहीं थी. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर पर नहीं थी मां, गैरमौजूदगी में घूस गया आरोपी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर उसके घर आ पहुंचा. उसने महिला की नौ साल की बेटी को अपने पास बुलाया. आरोपी ने बच्ची को गोद में बिठा कर उसके साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया. जिसके चलते बच्ची घबरा गई और भागकर अपनी दादी के पास चली गई. बच्ची की दादी ने आरोपी को घर से भगा दिया.