हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटल से अवैध शराब बरामद, पुलिस ने मामला किया दर्ज

ऊना के शिवबाड़ी में स्थित एक होटल से पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं. पुलिस को आता देख होटल प्रबंधक ने शराब की बोतलों को तोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने होटल से शराब-बीयर की कुछ बोतलें बरामद कर लीं.

अवैध शराब
अवैध शराब

By

Published : Nov 18, 2020, 2:47 PM IST

ऊना: पुलिस ने एक बार फिर अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है. ऊना के शिवबाड़ी में स्थित एक होटल से पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी की निजी होटल में अवैध रूप से शराब व बीयर की बोतलें रखी गई हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में रेड डाली. पुलिस को आता देख होटल प्रबंधक ने शराब की बोतलों को तोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने होटल से शराब-बीयर की कुछ बोतलें बरामद कर लीं.

पुलिस ने होटल प्रबंधक से शराब के बारे में पूछताछ की, लेकिन होटल प्रबंधक कोई जवाब नहीं दे पाया. डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि गगरेट थाना के अंबोटा गांव में सूचना के आधार पर एक होटल छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2600 मिली बीयर और 1400 मिली अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस नशे ने कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. अवैध नशा करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दी जाए. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details