ऊनाः पुलिस थाना गगरेट के तहत नाकेबंदी के दौरान एक सफारी गाड़ी में सवार दंपत्ति से 17.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ा चिट्टा
जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस को इस दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 17.12 ग्राम चिट्टा पकड़ा है.
गाड़ी की तलाशी के दौरान बरामद हुआ चिट्टा
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस द्वारा गगरेट के समीप नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान पंजाब की तरफ से आ रही एक सफारी गाड़ी को रोका गया. इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 17.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने गौरव सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व रीता गांव रसूल प्यूरकलां अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गगरेट के समीप एक दंपत्ति के पास से 17.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है इस मामले पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-वीसी की नियुक्ति में सरकार ने UGC के नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को पदों पर बैठाया: राजेंद्र राणा