हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के चलेहड़ में नाके के दौरान पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया चिट्टा

जिला ऊना में अंब पुलिस ने सिद्ध चलेहड़ में नाके के दौरान कार सवार दो युवकों को 4.68 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने खिलाफ मादक द्रव अधिनयम के तहत केस दर्ज करके आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police recovered chitta from 2 youths in una, ऊना में पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया चिट्टा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 3, 2021, 8:13 PM IST

ऊना: अंब पुलिस ने सिद्ध चलेहड़ में नाके के दौरान कार सवार दो युवकों को 4.68 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है. एक आरोपित युवक 29 वर्षीय संतोष ठाकुर निवासी अप्पर अंदौरा वार्ड नंबर सात का रहने वाला है और दूसरा आरोपी 24 वर्षीय नीतीश कुमार निवासी हीरानगर अंब के रहने वाला है.

पुलिस ने खिलाफ मादक द्रव अधिनयम के तहत केस दर्ज करके आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम अंब पुलिस की एक टीम मुबारिकपुर-भरवाईं मुख्य मार्ग पर पड़ते सिद्ध चलेहड़ में सरपंच ढाबे के पास लगाए गए नाके पर थी.

कार में सवार सवार थे दोनों आरोपी

इस दौरान पुलिस ने मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे कार में सवार इन दोनों युवकों को रोकने का इशारा किया तो वे घबरा गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन नाके पर खड़े पुलिस जवानों ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया.

कार की तलाशी के दौरान 4.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ

जब पुलिस ने आरोपितों से इस तरह भागने का कारण पूछा तो आरोपित कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने जब आरोपितों की कार की तलाशी ली तो उन्हें कार की अगली सीट के आगे मेट के नीचे एक पुड़िया में छिपाकर रखा हुआ 4.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड मांग रहा हिमाचल का कानून, हिमाचल ने इस तरह बचाई है अपनी बेशकीमती जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details