हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरोली से चोरी हुआ ट्रक पंजाब के फगवाड़ा से बरामद, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस - crime news una

ऊना के हरोली क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने पंजाब के फगवाड़ा के बरामद किया है. मोबाइल फोन से ट्रक की लोकेशन का पता लगाया गया. पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले को ट्रक सहित जालंधर राजमार्ग पर फगवाड़ा के नजदीक एक गांव से पकड़ लिया. मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने की है.

Una police
Una police

By

Published : Oct 24, 2020, 10:26 PM IST

ऊना: जिला ऊना के हरोली क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने पंजाब के फगवाड़ा के बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरिफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने टाहलीवाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी.

उसके बाद बीटन निवासी द्वारा मोबाइल फोन से ट्रक की लोकेशन के अनुसार फगवाड़ा पंजाब में अपने रिश्तेदारों को सूचित किया गया. रात को रिश्तेदारों ने पुलिस की मदद से ट्रक चोरी करने वाले को ट्रक सहित जालंधर राजमार्ग पर फगवाड़ा के नजदीक एक गांव से पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी कुठारबीत के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने कहा कि ट्रक चोरी करने के मामले में कुठारबीत निवासी को पकड़ा है.

पढ़ें:दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details