हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के लिए छेड़ा अभियान, असामाजिक तत्वों की होगी पहचान - प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण सुनिश्चित

बाहरी राज्यों से मेहनत मजदूरी करने के लिए ऊना आने वाले प्रवासी श्रमिकों की वैरिफिकेशन के लिए पुलिस विभाग ने अभियान शुरू किया है. पुलिस विभाग ने यह अभियान मजदूरों के रूप में यहां रह रहे असामाजिक तत्वों को बेनकाब करने के लिए छेड़ा है.

migrant laborers
फोटो.

By

Published : Apr 3, 2021, 8:49 PM IST

ऊनाःबाहरी राज्यों से मेहनत मजदूरी करने के लिए ऊना पहुंचे प्रवासी श्रमिकों की वैरिफिकेशन के लिए पुलिस विभाग ने अभियान छेड़ दिया है. इसके साथ ही श्रम विभाग और इन मजदूरों से काम लेने वाले लोगों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने मजदूरों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें. पुलिस विभाग ने यह अभियान मजदूरों के रूप में यहां रह रहे असामाजिक तत्वों को बेनकाब करने के लिए छेड़ा है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इंटर स्टेट माइग्रेंट एक्ट के तहत जितने भी प्रवासी लोग बाहर से यहां मेहनत मजदूरी करने के लिए आते हैं उनके रोजगार दाताओं को उनका श्रम विभाग में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता है. प्रवासी मजदूरों की कई सारी समस्याएं पुलिस विभाग के समक्ष समय-समय पर आती रहती हैं. चाहे वे उनकी सुरक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा हो या फिर उनके श्रम कानूनों से संबंधित कोई मामला हो.

वीडियो.

प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण हो सुनिश्चित

इस संबंध में श्रम विभाग के साथ चर्चा करके निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण को सुनिश्चित करवाएं. इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों को यहां बुलाने वाले ठेकेदारों या उद्योगपतियों को भी कहा गया है कि वह श्रम निरीक्षक के पास अपनी लेबर को रजिस्टर अवश्य करवाएं.

असामाजिक तत्वों की होगी पहचान

यहां पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व होते हैं जो इन्हीं की भीड़ में शामिल होकर अपराधों को अंजाम देते हैं. जो भी प्रवासी मजदूरों के रूप में अपराधों को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हैं, उनकी भी चेकिंग के लिए पुलिस विभाग सजग है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो भी लोग यहां प्रवासी मजदूरों के रूप में यहां रह रहे हैं, वह बिना पंजीकरण यहां किसी भी सूरत में न रहने पाएं. वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय लोगों को नुकसान न पहुंचा सकें.

ये भी पढ़ें:दुर्गम वन क्षेत्रों में आग बुझाना होगा आसान, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जाएगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details