ऊना:कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऊना जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से पूछताछ कर चालान किए जा रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश की सीमा पर भी कड़ा पहरा दिया जा रहा है. हिमाचल में आने वाले लोगों के लिए ई-पास अब उनकी यात्रा का कारण देखकर ही मंजूर किए जा रहे हैं. इसमें भी अधिकतर घर लौटने वाले लोग या फिर मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों को ही इजाजत दी जा रही है.
बेवजह घूमने वालों के कटे चालान
कोरोना कर्फ्यू में दी गई 3 घंटे की ढील के दौरान लोग काफी संख्या में सड़कों पर उमड़ रहे हैं. हालांकि ढील का समय खत्म होते ही पुलिस के जवानों ने जिला मुख्यालय समेत तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया. कर्फ्यू के पहले दिन लोगों को इसकी जानकारी देते हुए चेतावनी दी गई थे लेकिन दूसरे दिन सड़कों पर बेवजह घुमने वाले लोगों से पूछताछ की गई. बाहर आने का ठोस कारण न बताने पर लोगों के चालान काटे गए.