ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. आये दिन पुलिस नशा तस्कर को नशे के सामान के साथ पकड़ रही है. ऊना जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अभियान को लगातार बल मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ नशा तस्कर भी अब पैदल घूम कर ड्रग्स की सप्लाई करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला हरोली उपमंडल के सीमांत गांव बाथड़ी में सामने आया है. जहां पुलिस ने पंजाब के नवांशहर जिले के तहत रहने वाले एक व्यक्ति को ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई: बता दें, तस्कर के पास से ड्रग्स बड़ी मात्रा में बरामद की गई है. एक तरफ जहां पुलिस ड्रग्स की सप्लाई के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स के तस्कर भी फेरी वालों की तरह गली-गली घूम कर अपना माल बेचने की फिराक में है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पंजाब के नवांशहर जिला की बलाचौर तहसील के गांव चनियानी कलां निवासी राकेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, वही यह पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी मात्रा यह कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था.
'पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और इसी के तहत आगामी कार्रवाई जारी रहेगी':- मोहन रावत, डीएसपी हरोली
नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं ड्रग्स माफिया:बता दें, ड्रग्स माफिया पुलिस से बचकर अपने गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा हरोली उपमंडल के सीमांत गांव बाथड़ी के हनुमान मंदिर के पास नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल पुलिस टीम की तरफ से आते दिखाई दिया. इस व्यक्ति ने अपने साथ एक बैग उठा रखा था. पुलिस को देखकर तस्कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने शक की बिनाह पर उसे पकड़ लिया.