हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UNA: अवैध शराब की खेप के साथ चालक गिरफ्तार, इनोवा से बरामद की गई 65 पेटी देसी शराब - शराब की खेप के साथ चालक गिरफ्तार

अवैध शराब के गौरखधंधे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है. बंगाणा मंडल के तहत नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से करीब 65 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने घटना के संबंध में गाड़ी चालक के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज (Police caught Illegal liquor in Una) किया है. वहीं, गाड़ी सहित पूरे माल को कब्जे में ले लिया गया है.

Police caught consignment of illegal liquor in Una
अवैध शराब की खेप के साथ पकड़ा चालक

By

Published : Apr 25, 2022, 1:10 PM IST

ऊना:अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने बंगाणा मंडल (Police caught Illegal liquor in Bangana) के तहत नाकेबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से अवैध शराब की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल (Police caught Illegal liquor in Una) की है. दरअसल नलबाड़ी चौक पर पुलिस की एक टीम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ नाकेबंदी पर मौजूद थी. इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 07 बीवाई 6681 नाकेबंदी के करीब पहुंची. पुलिस टीम ने गाड़ी को रोककर दस्तावेज दिखाने को कहा. तभी पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी पूरी तरह से लोड पाई.

पुलिस कर्मचारियों के पूछने पर चालक ने गाड़ी में लोड किए सामान के बारे में कुछ नहीं बताया .जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों का संदेह उस पर और गहरा गया. जांच करने पर गाड़ी में शराब की 65 पेटियां पाई गई. चेक करने पर इन पेटियों में शराब से भरी बोतलें बरामद की गई. वहीं, जांच करने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पंजाब के रहने वाले सरवन सिंह के नाम पर पाया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarters Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस व्यक्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़ी गई शराब के नमूने जांच के लिए लैब में भेजेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहीं नकली तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details