हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UNA: बाइक सवार दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार - ऊना में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं. महज 48 घंटों के भीतर ऊना जिला में 23 ग्राम से ज्यादा हीरोइन पकड़े जाने की 4 घटनाएं सामने आ चुकी (Police caught Chitta in Una) हैं. जिनमें करीब आधा दर्जन युवाओं को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. अब ताजा मामले में बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते मरोट राजपूतां का है. जहां पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों से चिट्टे की खेप बरामद की है.

Police caught Chitta in Una
ऊना में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

By

Published : May 2, 2022, 2:26 PM IST

ऊना:जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. ऊना पुलिस ने एक ही दिन में तीन मामलों में चार युवकों से हेरोइन के साथ पकड़ा (Police caught Chitta in Una) है. पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही एक अन्य मामले में करीब 8.84 ग्राम हेरोइन के साथ हमीरपुर जिला के दो युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है. दरअसल पुलिस ने बंगाणा के मरोट राजपूतां में नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों से चिट्टे की ये खेप बरामद की है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक नंबर सीएच 01बीएन 6836 पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका था. वहीं, पुलिस को देख बाइक पर बैठे एक युवक ने अपनी जेब में से एक पैकेट निकाल कर सड़क किनारे घास में फेंक दी. पुलिस ने जब उस पैकेट को चैक किया, तो उसमें हेरोइन पाई गई. जिसकी मात्रा करीब 8.84 ग्राम थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऊना में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा.

ऊना के एडिशनल एसपी परवीन धीमान (Una Additional SP Parveen Dhiman) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि यह युवक नशे की यह खेप कहां से लाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details