ऊना: जिला के थानाकलां स्थित पीएनबी बैंक में फर्जी दस्तावेज लेकर नौकरी के लिए पहुंची शातिर महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिला से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी वोटर कार्ड सहित फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, बंगाणा की एक महिला थाना कलां के पीएनबी बैंक में चपरासी की नौकरी के कागजात लेकर बुधवार को पहुंची. बैंक के प्रबंधक ने जब महिला के कागजात जांचे तो वे सभी फर्जी पाए गए. इस बारे में बैंक मैनेजर ने ऊना पीएनबी ब्रांच के प्रबंधक से जानकारी ली तो महिला की सच्चाई सामने आई. मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना बंगाणा पुलिस को दी.