हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो युवकों से चिट्टा बरामद, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों आरोपी - स्कूटी सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद

भरवाई में नाके के दौरान पुलिस गुरूवार रात स्कूटी सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों की पहचान आशु कुमार व सुच्चा सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है.

two youth arrested with chitta in una

By

Published : Oct 25, 2019, 11:09 AM IST

ऊना: प्रदेश में बड़े पैमाने पर नशा तस्कर अपने पांव पसार चुके हैं. दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमाओं में ये समस्या और भी गंभीर हो चुकी है. बाहरी राज्यों के बड़े तस्कर प्रदेश की सीमा में बैठे अपने पैडलर्स से चिट्टे की सप्लाई करवा रहे हैं. ये बात हाल ही में पकड़े गए कुछ तस्करों से मालूम हुई है.

चिंतपूर्णी के भरवाई में नाके के दौरान पुलिस ने गुरूवार रात स्कूटी सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों की पहचान आशु कुमार व सुच्चा सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस नाके के दौरान एक स्कूटी को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान युवकों से 4.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. डीएसपी अम्ब मनोज जंबाल मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि ये खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details