ऊना:हिमाचलप्रदेश के ऊना में चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, जिला मुख्यालय के वार्ड 3 स्थित मोहल्ला गलुआ में पिछले दिनों दिन- दहाड़े एक घर के ताले तोड़कर अंजाम दी गई थी. चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने जम्मू निवासी एक आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद फारुख पुत्र गुलजार अहमद वासी भूंड जिला कठुआ के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इस आरोपी से हिमाचल प्रदेश में कई जगह पर हुई चोरियों की वारदात से पर्दा उठने की उम्मीद है.
दरअसल, ऊना शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित मोहल्ला गलुआ के एक घर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. 11 अगस्त को शहर के वार्ड 3 की रहने वाली महिला निर्मल कौर पत्नी स्वर्गीय परमजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पंजाब के नंगल स्थित एक उद्योग में काम करती है और उनका बेटा भी इस उद्योग में उनके साथ कार्यरत है. जिसके चलते वह रोजाना सुबह 8:00 बजे घर से निकल जाते हैं और शाम को 6:00 बजे घर पहुंचते हैं. वहीं,10 अगस्त को शाम के वक्त जब मां-बेटा घर वापस पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थें और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब उन्होंने घर में जाकर जांच-पड़ताल की तो करीब 5.50 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया जा चुका था.