हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरुग्राम से दबोचा गया ब्लैकमेलिंग का आरोपी, हनी ट्रैप का शिकार हुआ था बैंक कर्मी - साइबर क्राइम से जुड़े ठगी

ऊना पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े ठगी और फिरौती के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है. एक साल पहले ऊना पुलिस ने एक बैंक कर्मी की शिकायत पर ठगी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.

पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Oct 4, 2019, 9:11 PM IST

ऊना: ऊना में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े ठगी और फिरौती के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है.एक साल पहले ऊना पुलिस ने एक बैंक कर्मी की शिकायत पर ठगी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से दबोचा है.

बता दें कि पुलिस थाना ऊना में करीब एक वर्ष पहले एक बैंक कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ 29 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि एक महिला के साथ उसका मोबाइल एप्प के जरिये वीडियो कॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. महिला ने अपनी मीठी बातों में उसे फंसा कर उसकी अश्लील फोटो मंगवाए.

वीडियो

कुछ समय बाद महिला पीड़ित व्यक्ति की अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर फिरौती की मांग करने लगी. इस पूरे मामले में महिला के साथ दो अन्य युवक भी शामिल थे. जिन्होंने बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. बदनामी के डर से पीड़ित ने करीब 29 लाख रुपये नकद और पेटीएम के माध्यम से आरोपी के एकाउंट में जमा करवाए.

एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि यह एक बेहद पेचीदा मामला था. जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद सुलझा लिया है और इस मामले में एक आरोपी को गुरुग्राम से दबोचा गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात को अंजाम देने में और कौन लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details