ऊना: ऊना में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े ठगी और फिरौती के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है.एक साल पहले ऊना पुलिस ने एक बैंक कर्मी की शिकायत पर ठगी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से दबोचा है.
बता दें कि पुलिस थाना ऊना में करीब एक वर्ष पहले एक बैंक कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ 29 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि एक महिला के साथ उसका मोबाइल एप्प के जरिये वीडियो कॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. महिला ने अपनी मीठी बातों में उसे फंसा कर उसकी अश्लील फोटो मंगवाए.