हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: मंदिर का सेवादार निकला युवती का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है आरोपी - गगरेट हत्याकांड 2021

जिला ऊना में 22 साल की युवती की हत्या कर खेत में शव दफनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. भीड़ को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 7, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:51 PM IST

ऊना: जिला के थाना गगरेट के तहत गांव जाड़ला कोईड़ी में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को दफनाए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी धार्मिक संस्थान का सेवादार बताया जा रहा है. आरोपी ने युवती की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था. युवती की हत्या की खबर सामने आते ही ग्रामीण भड़क उठे. आरोपी को अपने हवाले करने की मांग पर स्थानीय लोग अड़ गए.

पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाने के लिए मोर्चाबंदी की थी. पुलिस ने आरोपी को धार्मिक संस्थान के ही एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

वीडियो.

आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

आरोपी को जहां रखा या था उसके मुख्य द्वार पर डीएसपी अंब आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडे और गगरेट के एसएचओ दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ डटे रहे. इस कमरे तक पहुंचने के लिए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. देखते ही देखते लोगों ने मुख्य द्वार को तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस के एक ड्राइवर का सिर तक फट गया.

एसडीएम और पुलिस जवानों को भीड़ ने बनाया बंधक

इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को भी भीड़ ने खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत एसडीएम गगरेट विनय मोदी को भी अंदर बंधक बना लिया. आरोपी को ले जाने के लिए पुलिस की ओर से की जा रही मॉक ड्रील के दौरान धक्का-मुक्की में कई जवान घायल हुए.

अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया

कानून व्यवस्था बिगड़ती देख और भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर समेत डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर और डीएसपी हरोली अनिल मेहता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने भीड़ पर काबू पाया. भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद पहले युवती के शव को जमीन के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, कुछ देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस जवानों ने आरोपी को कमरे से बाहर निकाला.

एसपी ऊना ने की मामले की पुष्टि

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जाड़ला कोइड़ी में एक युवती की हत्या कर शव को मंदिर के पीछे ही खेत में दफनाए जाने की वारदात सामने आई है. मृत युवती के शव को जमीन के अंदर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को भीड़ के हवाले किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपी ने कबूला जुर्म

बताया जा रहा है कि युवती शनिवार दोपहर से लापात थी. परिजन और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. संदेह होने पर ग्रामीणों ने धार्मिक संस्थान के सेवादार से जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. उसने युवती के शव को खेत में दफनाए जाने की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी का रहने वाला है.

पढ़ें:IGMC ने UK स्ट्रेन को लेकर जारी किया अलर्ट

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details