ऊनाः15 मार्च की सुबह जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में बंदूक की नोक पर हुई नौ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस के हाथ पहली कामयाबी लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के एक सहयोगी को पंजाब के खन्ना शहर से धर दबोचा है.
सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था युवक
आरोप है कि यह युवक आरोपियों को सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था. पुलिस ने खन्ना पंजाब से दबोचे गए 27 साल के आशीष कुमार को आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस युवक से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी
जिला में कुछ दिन पूर्व बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने 9 लाख रुपए की लूट मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है. जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था वह लोग नकली आधार कार्ड और नकली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. वारदात के आरोपियों को यह सभी सामान उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के कस्बा खन्ना निवासी 27 वर्षीय आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है.