हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 2 किलो 630 ग्राम चरस के साथ दंपति गिरफ्तार - 2 किलो 630 ग्राम चरस के साथ दंपति गिरफ्तार

ऊना में पुलिस ने महंगी गाड़ी में नशे की सप्लाई का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की एक टीम ने देर रात ऊना से नंगल हाईवे पर नाकेबंदी कर टाटा सफारी गाड़ी में चरस की तस्करी के आरोप में एक दम्पति को गिरफ्तार किया है.

दम्पति गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2019, 7:17 AM IST

ऊना: प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस अपनी हर संभव कोशिश कर रही है. जिला ऊना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें पुलिस नें महंगी गाड़ी में नशा तस्करी करने वाले एक दंपति को पकड़ा है.

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी दंपति से दो किलो 630 ग्राम चरस और 92,830 रुपये कैश बरामद किया गया है. पुलिस की टीम ने देर रात इंदिरा स्टेडियम के समीप ऊना नंगल नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की हुई थी.

इसी दौरान पुलिस टीम ने एक टाटा सफारी गाड़ी को जांच के लिए रोका. गाड़ी की गहनता से जांच करने पर पुलिस को गाड़ी की डिक्की के नीचे बनाया गया एक लोहे का बॉक्स दिखा. जब पुलिस टीम ने इस बॉक्स को खोला तो उसमें से दो किलो 630 ग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो.

गाड़ी में बनाये गए लोहे के विशेष बॉक्स से लगता है कि आरोपी दंपति पिछले लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे को करते आ रहे हैं. पुलिस पकड़े गए दंपति को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

वहीं ऊना सदर थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए पति पत्नी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details