ऊना: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 ( Punjab Assembly Elections 2022) को लेकर हिमाचल में पुलिस अलर्ट पर है. इसी कड़ी में डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी इन दिनों जिला ऊना के प्रवास पर निकली हैं. ऊना जिले में डीआईजी सुमेधा द्विवेदी (DIG Sumedha Dwivedi on Una tour) ने सीमाओं पर व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पंजाब से सटी तमाम सीमाओं पर औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जांच की.
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सीमाओं पर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि नॉर्थ रेंज के तहत आने वाली पंजाब सीमाओं के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर निरीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस के बीच नशे की तस्करी (Drug smuggling in Himachal) को रोकने के लिए भी संयुक्त पुलिस अभियान पर बल दिया जा रहा है.
इस दौरान डीआईजी ने सबसे पहले दल बल सहित भटोली प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया. उसके बाद मैहतपुर, अजौली, संतोषगढ़ सहित जिले की अन्य सीमाओं पर पहुंच बॉर्डर पर व्यवस्थाओं को जांचा. डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि बॉर्डर एरिया पुलिस की दृष्टि से संवेदनशील रहते हैं. वही, पंजाब में होने वाले चुनावों के मद्देनजर पंजाब के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं (Border with Punjab in Una district) पर चौकसी बढ़ाई जा रही है.