हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफियाओं के काले कारोबर पर चला पुलिस का डंडा, आधी रात को पुलिस ने की छापेमारी

ऊना में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने कर रात के अंधेरे में स्वां नदी में खनन को अंजाम दे रहे माफियाओं पर कार्रवाई की.

खनन माफिया

By

Published : Oct 6, 2019, 2:37 PM IST

ऊना: प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी खनन माफिया पूरी सक्रियता के साथ नियमों का उल्लंघन कर रात के अंधेरे में स्वां नदी और खड्डों में खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी इन माफियाओं पर नकेल कसने में कोई कमी नहीं रखी जा रही.

शनिवार रात करीब 11 बजे एएसपी ऊना विनोद धीमान ने निजी गाड़ियों में अपनी टीम के साथ संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में दबिश दी. पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग रास्तों से छापेमारी करके खनन माफिया की घेराबंदी की. पुलिस की कार्रवाई से जहां कुछ वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए, वहीं कुछ चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 15 टिप्परों और तीन पोकलेन मशीनों को कब्जे में लिया है. वहीं, 11 चालकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

वीडियो

वहीं एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि जिला में पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए हैं और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की दबिश दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details