ऊना: जिला मुख्यालय ऊना से वाया पीरनिगाह-बिहडू की नेशनल हाईवे-503 की हालत दयनीय हो गई है. सड़क में गड्ढे पड़ने से चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही दोपहिया वाहनों का सड़क में स्किड होने की संभावना बनी रहती है. वहीं लोग निर्माण विभाग के एसडीओ आर के शर्मा ने जल्द सड़क रिपेयर करवाने का दावा किया है.
वहीं सड़क की खस्ताहाल के कारण आये दिन चालकों को अपने वाहनों की रिपेयर करवानी पड़ती है. वाहन चालकों ने कहा कि इतनी उन्हें कमाई नहीं होती, जितना खर्च वाहनों को रिपेयर करवाने में आता है. बता दें कि सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है. इस पर गिरने का सबसे ज्यादा डर दोपहिया वाहन चालकों को सता रहा है. हालांकि इस सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.
ऊना जिला का सबसे प्रसिद्ध पीरनिगाह मंदिर इसी सड़क के किनारे स्थित है. यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि यह सड़क पिछले कई महीनों से खराब है. इस पर विभाग को सूचित भी किया, लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से सड़क को दुरुस्त करने की गुहार लगाई है.
नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही लोगों ने सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 181 पेटियां, दो पिकअप गाड़ियां जब्त