ऊना:पुलिस थाना बंगाणा के तहत कोटला खास में एक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. देर रात हुए इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रवेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
हादसे में कार चालक प्रवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंगाणा पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान प्रवेश कुमार ने दम तोड़ दिया.