हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में गोली लगने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - ऊना में व्यक्ति की मौत न्यूज

ऊना के अप्पर बसाल गांव में सोमवार देर रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान अरविंद चौहान के रूप में की गई है. घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक मृतक के नाम से ही रजिस्टर है. जांच के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है.

गोली लगने से व्यक्ति की मौत
गोली लगने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 13, 2020, 1:29 PM IST

ऊना: जिला ऊना के अप्पर बसाल गांव में सोमवार देर रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान अरविंद चौहान के रूप में की गई है. घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक मृतक के नाम से ही रजिस्टर है. गोली अचानक चली या मृतक की हत्या की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मामले में जांच के लिए पुलिस टांडा मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है. पुलिस ने बसाल गांव के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस मृत्यु के सही कारणों की जांच कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार अरविंद सुनार की दुकान चलाता है और उसने नई गन ली थी. रात को घर लौटते समय बसाल में वह अपने किसी जानकार को बंदूक दिखा रहा था, इसी दौरान बंदूक से गोली चल गई और अरविंद को जा लगी. हादसे में अरविंद की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी.

बताया जा रहा है अरविंद जब अपने जानकार को बंदूक दिखा रहा था तो गलती से गोली चल गई, लेकिन पुलिस सच का पता लगा रही है. एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हर पहलू को ध्यान में रखकर घटना की जांच पड़ताल की जाएगी.

पढ़ें:ऊना में 22 साल की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details