ऊना: जिला मुख्यालय ऊना में बिजली बिल ज्यादा आने से लोग परेशान हैं. कोरोना संकट के दौर में वैसे ही लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, अब ज्यादा बिल आने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.
जिला के लोगों ने सरकार से बिजली बिल कम किए जाने की अपील की है. वहीं, बिजली विभाग की माने तो अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका बिल ज्यादा आया है तो वह इसे नजदीक के ऑफिस में जाकर इसे सही करवा सकता है.
कोरोना की वजह से अधिकतर लोग बेरोजगार होकर घर मे बैठे हैं. वहीं, बिजली के ज्यादा बिल आने से इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जिन लोगों के ज्यादा बिजली के बिल आए हैं, उनका कहना है कि अकसर उनके बिल एक हजार और 1500 के बीच रहते थे.